Fighter Twitter Review: मेगा सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर' (Fighter) के रिलीज होने के बाद अब लोगों के जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं. कई लोग ने अपने एक्स हैडिंल के जरिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म का रिव्यू दिया है. आइए जानते हैं तारीफ में लोगों ने क्या कहा-
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद की बेस्ट फिल्म है, ऋतिक और दीपिका का काम शानदार रहा. कुछ ने कहा सिद्धार्थ के साथ ऋतिक का काम शानदार रहा, कुछ यूजर्स ने फिल्म को मेगा ब्लॉकबस्टर और माइंडब्लोविंग बताया.
वहीं को फिल्म पसंद नही आई. एक यूजर्स ने कहा कि ये फिल्म बकवास है समय खबरा करने वाली है, तो कुछ ने कहा एडवांस बुकिंग बेकार गई, फिल्म की नाव डूब गई.
फिलहाल अगर एक्स हैंडिल पर नजर डालते हैं तो एक्शन से लेकर BGM तक की हो रही वाहवाही, ऋतिक और दीपिका ने तबाही मचा दी है.
ये भी देखें: Fighter: फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची Sussane और Saba, Shah Rukh Khan ने पार्टी में लगाए चार चांद