फिल्म निकायों (Film bodies) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उन टिप्पणियों का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने सुर्खियां बटोरने के लिए भाजपा नेताओं को फिल्मों और हस्तियों के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने बचने की नसीहत दी है. इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष, फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि पीएम के बयान फिल्म उद्योग के आत्मविश्वास के लिए बढ़ावा है जो एक धारणा की लड़ाई लड़ रहा है.
पीएम का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब बीजेपी के कुछ नेताओं ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का बोयकॉट करने और फिल्म के बेशर्म रंग गाने पर दीपिका के आउटफिट पर आपत्ती जताई थी.
अशोक पंडित ने कहा कि ये पीएम की तरफ के दिखाई गई बड़ी चिंता है. अगर पीएम अपने ही लोगों से फिल्म उद्योग के खिलाफ गलत बयानबाजी से बचने के लिए कहते हैं तो ये इंडस्ट्री के आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है कि देश का पीएम आपके साथ है. यह संकेत न सिर्फ राजनेताओं को जाता है, बल्कि मीडिया के लोगों को भी, हमारे अपने उद्योग को भी जाता है.
इससे पहले दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि हम प्रत्येक दिन काम करते हैं, और इसी बीच कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान दे देते हैं. जिसके बाद सारा दिन टीवी और मीडिया में वो ही चलता रहता है. पीएम ने कहा कि ऐसे बेवजह के बयानों से हमें बचना चाहिए.
ये भी देखें : Jacqueline Fernandez ने कोर्ट में कहा- Sukesh Chandrashekhar ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया