साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) को दर्शकों के साथ- साथ क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. अब इस फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म जय भीम ने ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म को एकेडमिक अवार्ड के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है. इस उपलब्धि के साथ ही जय भीम पहली ऐसी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसे यह मौका मिला है.
दरअसल, Scene at the Academy में किसी फिल्म के वे एक या दो सीन्स रखे जाते हैं जो पूरी फिल्म का सार बताते हैं. साथ ही उन सीन को देखकर ही पता चलता है कि इस फिल्म का हाइलाइट क्या है और मूवी क्यों खास है.
ये भी देखें : रोमांच और रहस्य का मिक्स डोज है Riche Chadha और Pratik की सीरीज The Great Indian Murder का ट्रेलर रिलीज
ऑस्कर लाइब्रेरी में अपलोड होने वाले 12 मिनट के इस वीडियो के पहले सीन में लोगों का ऐसा ग्रुप दिखाया जाता है जो हाल ही में लोकल जेल से छूटे हैं. उनके परिवार वाले बेसब्री से उन्हें ले जाने का इंतजार कर रहे होते हैं. जैसे ही वे लोग जेल से बाहर आते हैं, उन्हें रोककर उनकी जाति पूछी जाती है. जो लोग दलित जाति के होते हैं उन्हें रोक लिया जाता है. उन्हें पुलिस अपना काम पूरा दिखाने के लिए पेडिंग केसेज में फंसा देती है.
वहीं एक और सीन दिखाया गया है जिसमें प्रधान के घर पर चोरी होने पर सपेरे पर शक किया जाता है. सपेरा मिलता नहीं तो पुलिस दवाब बढ़ने पर उसके पूरे परिवार को उठा लाती है और उन्हें बुरी तरह पीटती है ताकि वह सरेंडर कर दे.
इससे पहले यह फिल्म गोल्डन ग्लोब्स 2022 में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में पहले ही ऑफिशियल एंट्री हासिल कर चुकी है. फिल्म ने आईएमडीबी में 9.6 रेटिंग के साथ और भी कई रिकॉर्ड कायम किए है.