Film release December 2022 :Govinda Naam Mera से Cirkus तक, दिसंबर में दस्तक देंगी ये फिल्में

Updated : Dec 24, 2022 15:14
|
Editorji News Desk

Film release December 2022: साल 2022 खत्म होने वाला है लेकिन इससे पहले, यानी इस महीने दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है. क्यों की दिसंबर में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना से लेकर काजोल तक की फिल्में शामिल हैं. 

आइये एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो दिसंबर में रिलीज होने की कतार में हैं. 

कला (Qala-Netflix)
इस फेहरिस्त में सबसे पहले नाम आता है अन्विता दत्त की फिल्म क़ला का. फिल्म से दिवंगत एक्टर  इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान ने डेब्यू किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. 

'फ्रेडी' (Freddy Disney+ Hotstar)
'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त कामयाबी के बाद सभी की निगाहें कार्तिक आर्यन पर टिकी हैं. अब कार्तिक एक्ट्रेस अलाया एफ के साथ अपनी रोमांटिक-थ्रिलर 'फ्रेडी' की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म में कार्तिक एक डेंटिस्ट के किरदार में हैं जो रात में कातिल बन जाता है. शशांक घोष डायरेक्श में बनी फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. 

 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown - Zee 5)
मधुर भंडारकर की फिल्म  'इंडिया लॉकडाउन'  कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया.  यह 2 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी. 

'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero-Theatre)
एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द 'एन एक्शन हीरो' में नजर आने वाले हैं. अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. फिल्म में मलाइका अरोड़ा एक गाने पर परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी. 

'ब्लर' ( Blurr ZEE5)

स्पैनिश फिल्म 'जूलिया आइज़' (Julia’s Eyes) का आधिकारिक रीमेक, 'ब्लर' एक अंधी लड़की की कहानी है. जो अपनी जुड़वां बहन की मौत की जांच करती है.  तापसी पन्नू और गुलशन देवैया स्टारर ये फिल्म ZEE5 पर 9 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

'सलाम वेंकी' (Salaam Venky Theatre)
काजोल अपनी फिल्म सलाम वेंकी को लेकर सुर्खियों में हैं. रेवती के निर्देशन में बनी फिल्म 'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी एक मां और उसके बेटे के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है. फिल्म में विशाल जेठवा, काजोल के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. 

'मारीच' (Maarrich-Theatre)
लक्ष्मी के बाद मारीच तुषार कपूर प्रोडक्शन का दूसरा वेंचर है.  2017 की फिल्म गोलमाल अगेन के बाद इस फिल्म से तुषार बड़े पर्दे पर भी वापसी करेंगे. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, अनीता हसनंदानी, दीपानिता शर्मा, सीरत कपूर और राहुल देव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.  यह फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera - Disney+ Hotstar)
16 दिसंबर को कोरियोग्राफर गोविंदा, उनकी शरारती प्रेमिका सुकू और उनकी पत्नी गौरी से मिलने के लिए तैयार रहें.  विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर गोविंदा नाम मेरा, गोविंदा वाघमारे की कहानी है जो आपको हंसी और रोमांच के सफर पर ले जाएगी.  शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 दिसंबर, 2022 को डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर के लिए तैयार है. 

'सर्कस' (Cirkus -Theatre)
पीरियड कॉमेडी फिल्म सर्कस के लिए रणवीर सिंह एक बार फिर रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिलाया है. सिंह के अलावा, फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा भी हैं. सर्कस की 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ये भी देखें : Salman Khan ने काले रंग की लूंगी पहन 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' की शूटिंग की, वीडियो वायरल

Disney+ HotstarGovinda Naam MeraCirkusAn Action HeroFilm release December 2022Salaam VenkyFreddy

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब