सिनेमाघरों में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की रोमांटिर स्पोर्ट्स ड्रामा मिस्टर और मिसेज माही रिलीज हो गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन शरन शर्मा ने किया और प्रोड्यूस जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन ने किया है. इस फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन सामने आ गए है. तो आइए जानते है किन लोगों को ये मूवी पसंद आई है.
एक दर्शक ने खुद को राजकुमार राव का फैन बताते हुए उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की. कुछ ने खुद को क्रिकेट प्रेमी बताते हुए फिल्म की तारीफ की. वहीं कुछ ने फिल्म को एन्जॉय करते हुए कहा कि फिल्म एंटरटेनिंग है.
अब जानते है कितने लोग फिल्म को देखकर बोर हुए तो कई यूजर्स ने फिल्म को स्लो बता. लोगों ने कहा एक्टर को निगेटिव दिखा दिया तो फिल्म से और किरदारों से कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं. वहीं कुछ ने कहा फिल्म स्लो होने के कारण काफी बोर कर रही है. स्लो होने के कारण फिल्म की कहानी खीच दी गई है. वहीं इस फिल्म की कहानी से भी लोगों ने नाराजगी जताई है.
फिलहाल जिन्हें क्रिकेट पसंद है और जो जान्हवी और राजकुमार के फैन हो उनके लिए तो ये फिल्म काफी अच्छी है. हालांकि ज्यादातर लोगों ने फिल्म को काफी स्लो बताया.
ये भी देखें: Ajay Devgn और तब्बू की फिल्म 'Auron Mein Kahan Dum Tha' का आया टीजर, जानिए फिल्म की रिलीज डेट