Hazrat Tipu Sultan Movie: फिल्म निर्माता संदीपर सिंह ने मैसूर के बादशाह कहे जाने वाले टीपू सुल्तान पर आधारित अपनी आगामी फिल्म बंद कर दी है. ये फैसला उन्होंने उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिलने के बाद लिया.
संदीप ने ट्विटर पर अनजाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी और सभी से अनुरोध किया कि वे उनके परिवार, दोस्तों और उन्हें धमकी देने और गाली देने से बचें. संदीप ने मई में फिल्म टीपू सुल्तान की घोषणा की थी.
संदीप ने ट्वीटर पर माफी मांगते हुए लिखा कि 'अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं. ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में विश्वास रखता हूं. भारतीयों के रूप में, आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे को सम्मान दें.'
संदीप सिंह ने इसी साल टीपू सुल्तान पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था. उनका कहना था कि वह टीपू सुल्तान की असलीयत दुनिया को दिखाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी दावा किया था कि वह सही तथ्यों के साथ फिल्म बनाएंगे.
ये भी देखें : Meghan Markle को मिला 'द बॉडीगार्ड' की सीक्वल फिल्म का ऑफर