Ranbir Kapoor and Alia Bhatt dance to Jamal Kudu: संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. अबरार हक के किरदार में बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा, खासकर उनका एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडु' खूब वायरल हुआ.
अब रविवार को गुजरात में हुए 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों 'एनिमल' के गाने 'जमाल कुडु' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
रणबीर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म 'एनिमल' के हिट सॉन्ग 'जमाल कुडू' पर स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन वो अचानक से स्टेज से उतर कर अपनी पत्नी आलिया के साथ डांस करने लगे हैं.
रणबीर और आलिया दोनों ने ही अपने सिर पर गिलास रखकर डांस किया. आलिया भी रणबीर के डांस स्टेप को फॉलो करती नजर आईं. आखिरी में जाते-जाते रणबीर ने आलिया के गाल पर किस किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
कपल को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने पर दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों को बधाई दी.
फिल्म 'एनिमल' के लिए जहां रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं, आलिया भट्ट ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 का 'फिक्स्ड विनर' कहे जाने पर Munawar Faruqui ने तोड़ी चुप्पी, 'थाली में कुछ नहीं मिला...'