गुजरात में पहली बार 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित किये जा रहे है.इस फंक्शन में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड जगत के सितारे रविवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी पहुंचे. रविवार को कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए, जिसमें विक्रांत मैसी और विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म घोषित किया गया, जबकि रणबीर कपूर को एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर का और आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अलावा गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल भी समारोह में मौजूद थे.
अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने शनिवार के कार्यक्रम की मेजबानी की. पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर, सुनील ग्रोवर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर सहित अन्य हस्तियां शाम को यहां पहुंचीं.
शनिवार को हुए कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा में तकनीकी प्रतिभा के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई. करण जौहर, जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा, करिश्मा तन्ना, अपारशक्ति खुराना समेत फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे. शनिवार को हुए कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा में तकनीकी प्रतिभा के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये.
69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड -डेविड धवन (डायरेक्टर)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- जोरम
बेस्ट डायरेक्टर-विधु विनोद चोपड़ा (फिल्मः 12वीं फेल)
बेस्ट फिल्म- 12वीं फेल
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (फिल्मः रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्टर- रणबीर कपूर (फिल्मः एनिमल)
बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल) - आदित्य रावल (फिल्म: फराज)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (फीमेल) -अलीजेह अग्निहोत्री (फिल्मः फरे)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- तरूण दुडेजा (फिल्म: धक-धक)
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- शबाना आजमी (फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- रानी मुखर्जी (फिल्म: मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे वर्सेज) और शेफाली शाह (फिल्म, श्री ऑफ अस)
बेस्ट म्यूजिक- अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते, फिल्मः जरा हटके जरा बचके)
बेस्ट म्यूजिक एलबम- एनिमल (प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केम्सन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर, गुरिंदर सीगल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- भूपिंदर बब्बत (अर्जन वैली, फिल्मः एनिमल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- शिल्पा राव (बेशरम रंग, फ़िल्म: पठान)
बेस्ट स्टोरी- अमित राय (फिल्मः ओएमजी 2)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- विधु विनोद चोपड़ा (फिल्मः 12वीं फेल)
बेस्ट डायलॉग्स- इशिता मोइत्रा (फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
ये भी देखें: Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी?