Filmfare Awards 2024: 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 का आयोजन गुजरात टूरिज्म के साथ गांधीनगर में 27 और 28 जनवरी को किया जाएगा. इस बार का फिल्मफेयर बेहद खास होने वाला है, क्योंकि ये पहली बार है जब इवेंट को गुजरात में आयोजित किया जा रहा है. हाल में फिल्मफेयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा, जिसमें करण जौहर, वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने शिरकत की, जिन्होंने शो को लेकर कई रोमांचकारी बातें की.
इवेंट के पहले दिन 27 जनवरी को कार्यक्रम महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा. वहीं 28 जनवरी को अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसे करण जौहर और आयुष्मान खुराना होस्ट करेंगे. इस अवॉर्ड शो को लेकर पूरे इंडस्ट्री में एक उत्साह देखा जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण ने कहा कि मैंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की वजह से होस्टिंग शुरू की. साल 2001 में मुझसे होस्ट करने के लिए कहा गया और मैंने होस्टींग की. यह मेरा पहली बार था जब मैं किसी शो को होस्ट कर रहा था. यहीं से एक होस्ट के रूप में मेरी यात्रा शुरू हुई. इसलिए, फिल्मफेयर से मेरा भावनात्मक लगाव है.'
करण ने आगे कहा कि, 'मैं बहुत उस्ताहित हूं कि मैं गुजरात जाऊंगा और इसे होस्ट करूंगा. और संस्कृति, परंपरा और अब सशक्तिकरण और आर्थिक विकास की भूमि पर जश्न मनाऊंगा. यह इसे सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाता है क्योंकि सिनेमा दो चीजें हैं - हमारी संस्कृति को सेल्युलाइड पर प्रदर्शित करना और सिनेमा हॉल में भारी आर्थिक विकास और यही गुजरात का प्रतीक है.'
आपको बता दें कि पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड 21 मार्च 1954 को आयोजित किया गया था, जिसमें दो बीघा ज़मीन ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था.
ये भी देखिए: Munawwar Rana Death: जावेद अख्तर ने मुनव्वर राना के जनाजे को दिया कंधा, 'शायरी- उर्दू का एक बड़ा नुकसान'