गुजरात में साल की सबसे शानदार रात सितारों से सज चुकी है. आखिरकार फैंस का लंबे समय का इंतजार अब खत्म हो गया है. 27 जनवरी को फिल्मफेयर अवॉर्ड शुरू हो हुआ है. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित इस शो में विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर, रणबीर कपूर की एनिमल और शाहरुख खान की फिल्म जवान ने कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स अपने नाम किए. शनिवार का दिन तकनीकी कैटगरी में दिए गए अवॉर्ड्स के नाम रहा.
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए अवॉर्ड जीता. वही बेस्ट एक्शन और वीएफएक्स के लिए शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने अवॉर्ड जीता. विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन में बाजी मारी तो रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बेस्ट साउंड डिजाइन की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड जीता. 'व्हाट झुमका' गाने की कोरियोग्राफी के लिए गणेश आचार्य को अवॉर्ड दिया गया.
दो दिन तक चलेगा फिल्मफेयर
ऐसा पहली बार होगा की यह जश्न दो दिन तक चलने वाला है. सितारों से सजी यह शाम महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर के गुजरात में होने वाला है.
ये सितारे लगाएंगे चार चांद
सितारों से सजी इस शाम को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही करण जौहर और मनीष पॉल भी इसमें चार चांद लगाया.
इस फंक्शन को यादगार बनाने के लिए सारा अली खान का डांस और सिंगर पार्थिव गोहिल (Parthiv Gohil) का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा, बता दें कि सिंगर ने देवदास, सांवरिया जैसे फिल्मों में गाने गाए हैं.वहीं, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस रात शोस्टॉपर बनीं.
ये भी देखें: Bigg Boss 17 - Ankita Lokhande या Munawar Faruqui में से कोई एक उठा सकता है शो की ट्रॉफी?