Filmfare Awards: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ग्लैमरस और सबसे पुराने फिल्म अवॉर्ड में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के 69वें एडिशन का एलान कर दिया गया है. ये अवॉर्ड शो 28 जनवरी 2024 को गुजरात के गांधीनगर होने जा रहा है. एमओयू साइन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन उपस्थित थे. एक्टर टाइगर श्रॉफ ने समारोह में हिंदी फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व किया था.
बता दें कि जुलाई 2023 में गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड ने 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के आयोजन के लिए वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू पर साइन किए थे.गुजरात में प्रतिष्ठित फिल्मफेयर पुरस्कारों की मेजबानी राज्य के लिए व्यापक मान्यता प्राप्त करने और फिल्म उद्योग में पर्यटन और निवेश में वृद्धि के माध्यम से अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.
आपको बता दें 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मुंबई में हुआ था. इस समारोह की मेजबानी सलमान खान के साथ-साथ आयुष्मान खुराना-मनीष पॉल ने की थी. वहीं समारोह में विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर, गोविंदा और जैकलीन फर्नांडीज ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस किए थे. इस अवॉर्ड सेरेमनी में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' का अवॉर्ड मिले थे. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पहली बार 1954 में शुरू किए गए थे. 2005 में आई फिल्म ब्लैक ने एक साल में सबसे अधिक फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं.
ये भी देखिए: Shabana Azmi ने फारूख शेख को याद कर लिखा नोट, 'अब अमृता का किरदार कभी नहीं निभा सकती'