Filmfare Awards south 2022 winners : साउथ सिनेमा का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शो 67वां पार्ले फिल्म फेयर अवार्ड फंक्शन का 9 अक्टूबर रविवार को बेंगलुरु में आयोजन हुआ. इस अवार्ड फंक्शन में फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए. फिल्म फेयर अवार्ड शो में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा: द राइज' के लिए मिला.
इसी फिल्म के लिए डायरेक्टर सुकुमार को भी बेस्ट डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया. देवी श्री प्रसाद को भी इस फिल्म के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार मिला. तो वहीं रश्मिका मंदाना को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला. इस दौरान एक्ट्रेस और सिंगर शेहनाज गिल भी नजर आईं.
फिल्म 'अला वयकुनथापुर्रम्मूलू' (Ala Vaikunthapurramuloo) के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए तबू को अवॉर्ड मिला. फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के लिए साउथ सुपरस्टार नानी को फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को उनकी 'लव स्टोरी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला.
फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के लिए साउथ सुपरस्टार नानी को फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म 'अला वयकुनथापुर्रम्मूलू' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के किरदार के लिए नॉमिनेट हुए एक्टर मुरली शर्मा को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही फिल्म 'रॉबर्ड' के डायरेक्शन के लिए तरुण सुधीर ने भी अवॉर्ड जीता.
ये भी देखें: Saif Ali Khan ने की फैमिली संग पूल पार्टी, बहन सोहा अली खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- Miss u करीना