शनिवार को दुबई में आयोजित हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 ( Filmfare Middle East Achievers Night 2022) में फिल्मी सितारों ने खूब जलवा बिखेरा. इस अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, शहनाज गिल, हेमा मालिनी, मनीष पॉल, तेजस्विनी समेत कई स्टार्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर नाइट की तस्वीरे और वीडियो वायरल हो रही है.
फिल्मफेयर नाइट में रणबीर कपूर को 'सुपरस्टार ऑफ द डिकेट का अवार्ड', वाणी कपूर को 'गेम चेंजर ऑफ द ईयर', मनीष पॉल को 'जुग जुग जियो' के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' का अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही जान्हवी कपूर , भूमि पेडनेकर, नुसरत भरुचा समेत कई हस्तियों को भी अवार्ड से नवाजा गया.
वहीं अर्जुन कपूर, मानुषी छिल्लर, हेमा मालिनी, आयुष्मान खुराना, तमन्ना भाटिया, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला और नर्गिस फाकरी समेत कई सितारे रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आए. इसके साथ ही गोविंदा के साथ रणवीर सिंह के डांस लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है.
ये भी देखें: Suniel Shetty ने बेटी Athiya की शादी पर लगाई मुहर, कही ये बात