Filmfare OTT Awards 2022: फिल्मफेयर ओटीटी का ये तीसरा आयोजन भी बेहद खास रहा. इस साल OTT पर जिन वेब सीरीज या फिल्मों की चर्चा बनी रही, उन्हें सम्मानित किया गया. OTT की बेस्ट फिल्म का अवार्ड फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) को मिला है, तो अभिषेक बच्चन (Dasvi) को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया है. साथ ही फिल्म 'थार' (Thar) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड अनिल कपूर (Anil Kapoor) को मिला.
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स शो में रवीना टंडन, दिया मिर्जा, जैकी श्रॉफ, जरीन खान, रश्मि देसाई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर, गौहर खान, अनिल कपूर समेत कई कलाकारों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा.
सबसे लोकप्रिय ओटीटी सीरीज में से एक 'पंचायत सीजन 2' के लिए नीना गुप्ता को बेस्ट सर्पोटिंग फीमेल एक्टर का अवार्ड मिला है. रघुवीर यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर से सम्मानित किया गया है. वहीं बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स मेल का पुरस्कार जितेंद्र कुमार को दिया गया है.
सोनी लिव की 'रॉकेट बॉयज' ने 6 अवार्ड्स अपने नाम किए. इनमें बेस्ट ओरिजिनल, स्क्रीनप्ले सीरीज, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन सीरीज, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर और बेस्ट VFX शामिल है. साल 2022 की बेस्ट ओटीटी सीरीज 'रॉकेट बॉयज' को चुना गया है.
ये भी देखें: Oscar में जाएगी Rishab Shetty की फिल्म 'Kantara', होम्बले के फाउंडर ने की इस बात की पुष्टि