Filmfare OTT Awards 2023: चौथे फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार 2023 का आयोजन रविवार (26 नवंबर) को मुंबई में हुआ. इस इवेंट में आलिया भट्ट को उनकी OTT डेब्यू फिल्म 'डार्लिंग्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
वहीं मनोज बाजपेयी को 'एक बंदा काफी है' फिल्म में शानदार काम और बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
करिश्मा तन्ना स्टारर हंसल मेहता की 'स्कूप' ने बेस्ट सीरीज का पुरस्कार जीता और 'ट्रायल बाय फायर' ने बेस्ट वेब सीरीज क्रिटिक्स चॉइस का पुरस्कार अपने नाम किया.
विक्रमादित्य मोटवानी को उनकी सीरीज जुबली के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. जबकि रणदीप झा ने कोहरा के लिए बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स का पुरस्कार जीता.
विजय वर्मा को 'दहाड़' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला. फीमेल केटेगरी में राजश्री देशपांडे को ये अवॉर्ड मिला.
करिश्मा तन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच उनके शो 'स्कूप' और 'दहाड़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (फीमेल) पुरस्कार टाइ रहा.
फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2023 में विक्रमादित्य मोटवानी की सीरीज 'जुबली' का जलवा रहा. 'जुबली' ने 9 फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स जीते और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' ने भी चौंकाया.
इस मौके पर आलिया ने काले रंग की साड़ी पहनी हुई थी, उनके साथ उनकी बहन, लेखिका और निर्माता शाहीन भट्ट भी थीं, जिन्होंने बेज रंग का गाउन पहना था. रेड कार्पेट पर आलिया को मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं.
इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली सोनम कपूर भी सितारों से भरे इस कार्यक्रम का हिस्सा थीं. सोनम कपूर ने नीले रंग की ड्रेस में ग्लैमर का तड़का लगाया.
मनोज बाजपेयी मैचिंग शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक टक्सीडो में पहुंचे. वहीं एक्ट्रेस श्रुति हासन काले रंग की स्कर्ट के साथ गोल्डन कोर्सेट-स्टाइल टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मानुषी छिल्लर ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं.
ये भी देखें : Neena Gupta: 'जिस दिन आदमी प्रेग्नेंट हो जाएंगे हम बराबर होंगे' एक्ट्रेस ने क्यों बोली ये बात?