Kartik Aaryan at 69th Filmfare Awards 2024 : एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर गुजरात में हुए 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स पहुंचे थे जहां कार्तिक एक हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं. दरअसल इस इवेंट के बाद एक्टर बाहर निकलते ही अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंच गए.
उसी दौरान कार्तिक आर्यन के फैंस बैरिकेड तोड़ उनसे मिलने की कोशिश करते दिखाई दिए. अब एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, कार्तिक आर्यन जैसे ही दोनों ओर फैंस की लाइन के बीच से गुजर रहे थे, फैंस उन्हें देख अपना बैलेंस खो बैठे और एक्टर से मिलने के लिए बैरिकेड्स तक तोड़ डाले. वहीं,एक्टर के साथ मौजूद पुलिस सिक्योरिटी ने जैसे-तैसे इस बेकाबू स्थिति को काबू में किया और एक्टर को सुरक्षित डांस स्टेज तक पहुंचाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो कार्तिक इन दिनों 'चंदू चैम्पियन' की शूटिंग में बिजी हैं. इस मूवी में एक्टर भारतीय सेना के एक जवान की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कार्तिक फिल्म 'आशिकी 3' में भी नजर आने वाले हैं.
उनकी फिल्म 'आशिकी 3' का पिछले साल 2022 में अनाउंसमेंट किया गया था. अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस करने वाली है.
ये भी देखें : Bigg Boss 17: Munawar Faruqui ने इस खास शख्स को समर्पित की ट्रॉफी, जानिए इंटरव्यू में क्या कहा?