फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) मुंबई के चेंबूर में गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) से म्युजिक इवेंट दौरान हुई हाथापाई की कड़ी निंदा की है. साथ ही फिल्ममेकर ने ट्विट कर ही मुम्बई पुलिस से कड़ी कारवाई की मांग की है.
अशोक पंडित ने अपने ट्विट में लिखा कि, 'मैं प्रसिद्ध गायक सोनू निगम और उनकी टीम पर शिवसेना (यूटी) विधायक के बेटे स्वप्निल फटरपेकर द्वारा किए गए हमले की निंदा करता हूं. मैं मुंबई पुलिस से अपील करता हूं कि इस घटना को गंभीरता से लें और उन गुंडो और उनके दोस्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.'
बता दें कि 20 फरवरी की शाम सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम की शिवसेना के एक सदस्य के साथ हाथापाई हो गई, जिसमें सिंगर के दोस्त और बॉडीगार्ड रब्बानी घायल हो गए. रब्बानी फिलहाल अस्पातल में भर्ती हैं. सोनू चेंबूर इलाके में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे.
ये भी देखिए: Sonu Nigam ने म्युजिक इवेंट के दौरान हुई हाथापाई पर पुलिस में दर्ज कराया मामला