फिल्म मेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) को गुरुवार सुबह पेट में इनफेक्शन हो गया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है. इस दौरान फिल्म मेकर ने महाराष्ट्र की सरकार पर भी निशाना साधा. हंसल अपने ट्वीट में सरकार को कई कमियां भी गिनाते नजर आ रहे हैं.
हंसल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह मेरे पेट में भयानक इनफेक्शन हो गया. इससे पहले कि मैं कुछ खा पाता, इसने मुझ पर हमला कर दिया. अपने फैमिली डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह हर दिन समान लक्षणों वाले कम से कम 10 रोगियों को देख रहे हैं और कुछ को अस्पताल में एडमिट भी कराया गया है. ऐसा लगता है कि यह इनफेक्शन हमारे पीने के पानी में उत्पन्न होने वाले किसी कीड़े से हुआ है.'
हंसल ने आगे लिखा, 'यह बेहद अजीब है कि एक शहर जो देश की वित्तीय राजधानी है और दो डिप्टी सीएम वाले राज्य की राजधानी है, वह अपने नागरिकों को बुनियादी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकता है. खस्ताहाल सड़कों, भयावह यातायात, बाढ़ के लिए तैयारी की कमी और हमारे बुनियादी ढांचे की ढहती स्थिति का जिक्र नहीं किया जा रहा है. यह मुंबई है. और इसे ऐसे लोग चलाते हैं जो इसके नागरिकों की परवाह नहीं करते. उन्हें सिर्फ सत्ता और अपना खजाना भरने की चिंता है. शर्मनाक स्थिति.'
हंसल मेहता की आखिरी फिल्म 'स्कूप' थी. उनकी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' है. इसमें करीना कपूर हैं और इसकी शूटिंग यूके में हुई है. कथित तौर पर, वह एक मां और जासूस की भूमिका निभा रही है, जिसे बकिंघमशायर के एक छोटे से शहर में एक हत्या की जांच करनी होती है, जो केट विंसलेट की घोड़ी ऑफ ईस्टटाउन से प्रेरित है.
ये भी देखिए: 'Jawan': बेटे AbRam और पत्नी Gauri को फिल्म के प्रीव्यू में क्या आया पसंद? Shah Rukh Khan ने किया खुलासा