भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साल 2021 में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये शेयर किया कि उनके जीवन पर एक बायोपिक बनने वाली है और यह लव रंजन के बैनर द्वारा निर्मित की जाएगी.
अब फिल्म के सह-निर्माता अंकुर गर्ग ने ईटाइम्स को बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो इस समय साझा करने के लिए कोई अपडेट नहीं है. बायोपिक उन प्रोजेक्ट्स में से एक होगी जिन पर हम अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज के बाद फोकस करेंगे. अभी के लिए, कास्टिंग या किसी और चीज पर चर्चा नहीं की गई है.' सौरव की पत्नी डोना गांगुली ने कहा, 'मुझे कन्फर्म नहीं हैं. मुझे अभी तक पता नहीं है.'
सौरव के करीबी दोस्त और इस बायोपिक के निर्माताओं में से एक संजय दास ने शेयर किया, 'फिल्म के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है. मुख्य भूमिका कौन निभाएगा, यह तय करने के लिए हमें कम से कम आठ-नौ महीने लगेंगे. '
कुछ दिनों पहले, अफवाहें फिर से उड़ीं कि बायोपिक की शूटिंग शुरू करने से पहले रणबीर कपूर गांगुली के घर जाएंगे और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.
ये भी देखें : सिंगर Ali Zafar ने javed Akhtar के पाकिस्तान वाले बयान पर जताई आपत्ति, जानिए क्या कुछ कहा