यूक्रेन की पॉपुलर सिंगर उमा शांति पर तिरंगे का अपमान करने के आरोप में पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि उमा और एक अन्य व्यक्ति पर पुणे में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान तिरंगे का अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, सिंगर पुणे के मुंडवा के एक क्लब में गाना गा रही थी. इस दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की.
इवेंट में उमा शांति तिरंगा पड़कर लहरा रही थीं, जिसके बाद उन्होंने तिरंगे को अपने दोनों हाथों में लेकर डांस किया और उन्होंने इसे वहां आए दर्शकों की तरफ फेंक दिया.
अधिकारी ने बताया कि सिंगर और कार्यक्रम के आयोजक पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सिंगर और आयोजकों को एक नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें उन्हें घटना की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
ये भी देखिए: Rakhee Gulzar की शादीशुदा जिंदगी में जब फिल्म 'आंधी' से आया था बड़ा तूफान और हो गई थी Gulzar से अलग