प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला (Firoz A. Nadiadwala) 'महाभारत' (Mahabharata) पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म पर काम करना शुरु कर दिया है.
बताया जा रहा हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 सालों से काम चल रहा हैं. हालांकि अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में कुछ साल और लगेंगे और 'महाभारत' करीब 2025 में बनकर तैयार होगी. ये फिल्म वैसे तो हिंदी में बनेगी, लेकिन इसे कई भाषाओं में भी डब किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा हैं. इसके अलावा कहा जा रहा हैं, कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर समेत कई हस्तियों को कास्ट किया जाएगा. लेकिन अभी किसी ने इस पर ऑफिशियल अनाउंस्मेंट नही की हैं. इसके अलावा इस फिल्म को कई भाषा में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें: 'Brahmastra Part 2' में देव कौन? ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह या फिर कार्तिक आर्यन!, जानिए कब होगी रिलीज