Nayanthara-Vignesh Shivan’s babies turn 1: एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन के जुड़वां बेटे एक साल के हो चुके हैं. 26 सितंबर को उनके पहले बर्थडे पर एक्ट्रेस ने दोनों बेटों का चेहरा रिवील किया. कपल ने अपने बच्चों के पहले बर्थडे पर उनकी क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
उयिर और उलग की तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, 'हमने प्यारे बेटों की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए लंबा इंतजार किया. हैप्पी बर्थडे डियर उयिर रुद्र नील और उलग दैविक. अप्पा और अम्मा आप दोनों से बहुत प्यार करते हैं. हमारी जिंदगी में आने और इसे खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया.'
कपल ने आगे लिखा, 'तुम हमारी जिंदगी में पॉजिटिविटी और ढेर सारी दुआएं लेकर आए हो. यह पूरा एक साल प्यारी यादों और खास पलों से भरा हुआ है, जिन्हें हम हमेशा याद रखेंगे. तुम दोनों को ढेर सारा प्यार. तुम हमारी दुनिया हो और हमारी जिंदगी धन्य हो गई है.'
दोनों की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. विग्नेश शिवन और नयनतारा 26 सितंबर 2022 में सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने थे.