21 जुलाई को, प्रोजेक्ट के की टीम सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में फिल्म की पहली झलक पेश करेगी, जो 20-23 जुलाई तक अमेरिका में हो रहा है.
प्रोजेक्ट के लॉन्च से एक दिन पहले बुधवार को फिल्म के लीड एक्टर प्रभास (Prabhas) को अमेरिका में एक पार्टी में देखा गया. जहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात की.
रिपोर्ट के मुताबिक बीते 19 जुलाई को फिल्म के निर्माताओं ने एक ओपनिंग नाइट पार्टी के हिस्से के रूप में फैंस को फिल्म देखने की पेशकश की. डेपर लुक में प्रभास अपने फैंस के साथ इवेंट में पोज़ देते नजर आ रहे हैं.
बीते बुधवार को फिल्म से प्रभास ज़का लुक शेयर किया गया था. फिल्म में कमल हासन, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन सहित अन्य कलाकार भी हैं.
ये भी देखें : Rohit Roy: रोहित ने The Archies की कास्ट को लेकर किया खुलासा, कहा- बेटी को भी मिला था ऑफर