एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) से सिल्वर स्क्रिन पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं. हाल में ही डायरेक्टर शोम मखिजा ने फिल्म से सोनम का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
शेयर किए गए ग्लिम्प्स में एक्ट्रेस बड़े ही खतरनाक अंदाज में बंदूक ताने दिख रही हैं. साथ में एक्ट्रेस ने चश्मा पहन रखा है. शेयर किए गए दूसरी और तीसरी तस्वीरों में सोनम को अलग- अलग अंदाज में दिखाया गया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस फुल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. फर्स्ट लुक को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'कान्ट वेट फॉर दिस वन.'
फिल्म में सोनम कपूर के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी नजर आने वाले हैं. 'ब्लाइंड' 2011 में आई कोरियाई फिल्म 'ब्लाइंड' का रीमेक है. फिल्म की कहानी एक सीरियल क्रिलर की तलाश में एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घुमती है. फिल्म की शूटिंग ग्लासगो और स्कॉटलैंड में फरवरी 2021 में पूरी की गई थी.
सोनम को आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में दुलकर सलमान और अंगद बेदी के साथ देखा गया था.
ये भी देखिए: David Dhawan की हुई एंजियोप्लास्टी, बेटे Varun Dhawan समेत पूरा परिवार कर रहा देखभाल