रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट मच अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) से रणवीर और आलिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है. जिसके बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहें हैं. फिल्म का पोस्टर करण जौहर के 51वें बर्थडे पर जारी किया गया है.
मेकर्स ने फिल्म से रणवीर के फर्स्ट लुक का दो पोस्टर शेयर किया है. पहले पोस्टर में रणवीर काफी बिंदास अंदाज में शर्ट का बटन खोल पोज देते नजर आ रहे हैं. मोटे गोल्डेन चैन और काले डिजाइनर चश्में में एक्टर काफी डैसिंग लग रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में एक्टर ब्लैक लेदर जैकेट पहने काफी कुल लग रहें हैं.
आलिया के फर्स्ट लुक का दो पोस्टर शेयर किया गया है. पहले पोस्टर में आलिया लहराते बालों के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में एक्ट्रेस साड़ी पहने बैठी हुई हैं और मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर पोज दे रही हैं. पोस्टर रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है.