साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु की आने वाली पीरियड ड्रामा 'शाकुंतलम' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. मेकर्स ने आज 21 फरवरी को शाकुंतलम के फर्स्ट-लुक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. पोस्टर सामंथा लाल फूलों से सजी सफेद पोशाक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. पोस्टर में उन्हें हिरणों और मोर के झुंड से घिरा देखा जा सकता है. इस एपिक ड्रामा का डायरेक्शन गुणशेखर ने किया है.
ये भी देखें-Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के छोटे बेटे का डांस वीडियो हो रहा है वायरल, क्यूटनेस के फैंस हुए दिवाने
फिल्म में सामंथा शकुंतला की भूमिका निभाती नजर आएंगी।.ये फिल्म कालिदास द्वारा लिखित 'अभिज्ञान-शाकुंतलम' नाम के एक लोकप्रिय भारतीय नाटक पर आधारित है.
बता दें 'शाकुंतलम' इस साल के अंत में पांच भाषाओं में रिलीज होगी. वही इन दिनों वो फिल्म पुष्पा के आइटम गाना ओ अंटावा गाने को लेकर सुर्खियों में है.