एक्टर वरुण धवन के बर्थडे के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. अपने बर्थडे पर एक्टर ने भी इस एक्शन मूवी का पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. शेयर किए गए पोस्टर में वरुण अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके लंबे बाल फैंस का दिल जीत रहा है. पोस्टर में ये भी देखा जा सकता है कि एक्टर अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं. 'बेबी जॉन' को साउथ एक्टर एटली कुमार निर्देशित करने वाले हैं, जिसे जियो स्टूडियो के बैनर तले बनाई जा रही है.
पोस्टर को जियो स्टूडियो और वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- 'बेबी जॉन' के पीछे की शक्ति वरुण धवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए. 'बेबी जॉन' जल्द आ रहा है!' शेयर किए गए पोस्टर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वो फिल्म को जल्द रिलीज करने की मांग भी करने लगे हैं.
बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर वरुण धवन आज 37 साल के हो चुके हैं. वह कुछ ही महीनों में पापा बनने वाले हैं. इसके साथ ही उनके पास पाइपलाइन में कई बड़े बजट की फिल्में भी हैं. वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वरुण धवन की इस अपकमिंग मूवी 'बेबी जॉन' की लीड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी होंगी. ये फिल्म एटली की मूवी 'थेरी' का हिंदी एडॉप्शन है.
ये भी देखिए: Cannes 2024 में दिखाई जाएगी FTII के छात्रों की 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो', देश के लिए गर्व का पल