अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) की अनाउंसमेंट के फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है. डयलॉग से भरपूर ये मोशन पोस्टर बेहद दमदार लग रहा है. जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड है. इस पोस्टर को अर्जुन ने अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है. एक्टर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'एक हड्ड़ी सात कुत्ते'.
पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की तब्बू और अर्जुन जहां ऑफिसर की भूमिका निभा रहें है. वहीं नसीरुद्दीन शाह एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते दिख रहे हैं जबकि कोंकणा एक नक्सली नेता की भूमिका में हैं. यह फिल्म विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित की गई है और यह उनकी निर्देशन की पहली फिल्म है. यह फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Avatar 2' Twitter Review: दर्शकों ने James Cameron के निर्देशन की सराहना की, विजुअल को बताया शानदार
फिल्म में राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा सेन, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह जैसे अन्य कलाकार हैं. अर्जुन हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद दिल्ली से मुंबई लौटे है.