Project K Release date: नए रिकॉर्ड्स बना चुकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने फैंस को जल्द एक और तोहफा देने की तैयारी कर ली है. दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को दीपिका ने प्रभास (Prabhas) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर मच अवेटिड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) की रिलीज डेट और फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है.
दीपिका पादुकोण और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. ऐसा करने के लिए दोनों कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी शेयर किया है. पोस्टर में एक बड़ा सा हाथ नजर आ रहा है, जिसकी तरफ तीन लोग बंदूक ताने खड़े हैं. 'प्रोजेक्ट के' अगले साल यानी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है.
इस साइंस फिक्शन फिल्म से दीपिका पादुकोण साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचाएंगी. फिल्म में उनके साथ 'बाहुबली' प्रभास और महानायक अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं. बता दें, 'प्रोजेक्ट के' एक तेलुगू साइंस फिक्शन फिल्म, नाग अश्विन द्वारा निर्देशित है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह दो पार्ट्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला पार्ट लोगों के बीच सस्पेंस बनाने का काम करेगा.
ये भी देखें: Shehzada Box Office Collection Day 1: फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई कमाल, पहले दिन कमा पाई बस इतने