राजनीतिक एक्शन थ्रिलर से भरपूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की 'अनेक' (Anek) हर बीट के साथ धूम मचा रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर की दिलचस्प टैगलाइन 'जीतेगा कौन... हिंदुस्तान' काफी पॉपुलर हो रही है.
फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. ये खास रैप सॉन्ग आपके अंदर जोश भर देगा. फिल्म 'अनेक' की तरह ही गाने में फास्ट रैप, कूल बीट्स और दमदार लिरिक्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है, गाने के बोल लिखे हैं शकील आजमी ने जबकि इसका म्यूजिक अनुराग सैकिया ने दिया है.
वीडियो में सुनिधि चौहान और एंड्रिया केविचुसानजर आ रही हैं. गाने को स्नेहा सिंह ने कोरियोग्राफ किया है. सॉन्ग के बारे में बात करते हुए, एंड्रिया केविचुसा ने कहा कि यह एक 'शानदार अनुभव' था क्योंकि यह उनका पहला म्यूजिक वीडियो है. सुनिधि की आवाज से गाना और भी दमदार और जीवंत हो गया है.
जबकि निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि गाना फिल्म 'अनेक' की थीम पर बनाया गया है. इसका टाइटल 'हिंदुस्तान की आवाज' है. सुनिधि चौहान ने इसे बेहतरीन ढंग से गाया है और उनके जोश ने गाने को फिल्म की अवधारणा से रूबरू कराया है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana')और एंड्रिया केविचुसा स्टारर, 'अनेक' को भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और बनारस मीडियावर्क्स ने मिल कर बनाया है. ये फिल्म 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
ये भी देखें :Suhana Khan ने 22वें बर्थडे सेलीब्रेशन की फोटो की शेयर, ग्लैमरस लुक में आईं नजर