Fighter first song ‘Sher Khul Gaye’: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. 'शेर खुल गए' गाना पार्टी सॉन्ग है. गाने में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन एक साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.
गाने में दीपिका और ऋतिक के डांस के साथ-साथ दोनों की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस गाने के बेनी दयाल, शिल्पा राव, विशाल और शेखर ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को लिखा है कुमार ने जबकि इस कंपोज विशाल और शेयर ने किया है. गाने में ऋतिक और दीपिकाा के अलावा करण सिंह ग्रोवर समेत कई और स्टार्स की भी झलक नजर आ रही है.
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone: 'फाइटर' की रिलीज से पहले वेंकटेश्वर मंदिर पहुंची दीपिका, बहन और माता-पिता भी नजर आए साथ