ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal ) पहली बार 2012 में 'फुकरे' (Fukrey) के सेट पर मिले थे और जल्द ही प्यार हो गया. सात साल तक डेटिंग करने के बाद, अली ने 2019 में अपनी मालदीवियन वेकेशन के दौरान ऋचा को प्रपोज़ किया था.
यह कपल सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने से कभी पीछे नहीं हटे और सालों की दोस्ती के बाद आखिरकार वे शादी के बंधन में बंध गए। यहां अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की कुछ तस्वीरें हैं जो साबित करती हैं कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.
इटली वेकेशन
इटली में छुट्टियां मनाते ऋचा और अली काफी एन्जोयिंग मूड में दिख रहें है. दोनों ने एक वीडियो भी शेयर किया अपने फैंस को काफी खुश कर दिया. अली ने हॉलिडे वीडियो को कैप्शन दिया, 'क्षमा करें, इस @kingbach का इस्तेमाल करना पड़ा … हाहा, आप लोगों ने इसे पसंद किया. हम इसके साथ बहुत मज़े करते हैं ..
स्कूल की यादें
ऋचा, जो 'फुकरे 3' की शूटिंग के लिए दिल्ली में थीं, अपने व्यस्त काम से कुछ समय निकालकर अली के साथ अपने स्कूल पहुंची. अली और ऋचा ने स्कूल के गेट पर तस्वीरें क्लिक करवाई और कैप्शन लिखा, 'मेरे हमेशा के प्यार के साथ मेरे बचपन का प्यार! अली को मेरा पुराना स्कूल दिखाने ले गए.'
सोलमेट्स
इस तस्वीर में ऋचा और अली साथ सोफे में बैठे नजर आ रहें है. ऋचा ने जहां येलो कलर का लेहंगा पहना हुआ है. वहीं अली ऑफ़ वाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
हैप्पी बर्थडे
इस बर्थडे तस्वीर में अली और ऋचा अपनी बिल्ली के साथ नजर आ रहें है. वहीं अली ने तस्वीर में कैट की तरह हाथ दिखाते हुए पोज़ दिया है. उन्होंने ऋचा के लिए कैप्शन भी लिखा कि, 'मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी कितनी ख़ास है.
मिस्र वेकेशन
अली ने अपने इजिप्ट वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे पिरामिड के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. अपने कैप्शन में, उन्होंने लिखा, 'मैंने एक फोटोग्राफर को तस्वीर खींचने के लिए कहा और 'हमने कर दिया ठीक वैसे ही जैसे लोग ताजमहल के सामने तस्वीरें खिंचवाते हैं.
ये भी देखें: Nawazuddin Siddiqui ने शेयर किया 'Haddi' से नया लुक, फैंस बोले- आप सच में लेजेंड हैं