साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) को एक बार फिर अभद्र टिप्पणी का सामना करना पड़ा है. मंसूर अली खान के बाद अब एआईएडीएमके (अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के पूर्व सदस्य एवी राजू ने एक्ट्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अब तृषा ने अपने एक्स हैंडल से एवी राजू (AV Raju) को करारा जवाब दिया है.
उन्होंने लिखा, 'बार-बार निम्न जीवन और घटिया इंसानों को देखना घृणित है जो ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं. निश्चिंत रहें, आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगे से जो कुछ भी करने और करने की जरूरत होगी वह मेरे कानूनी विभाग की ओर से होगा.'
बता दें कि हाल ही में पार्टी से निकाले गए एवी राजू ने आरोप लगाया कि तृषा को एक विधायक के कहने पर एक खास रकम के लिए एक रिसॉर्ट में लाया गया था. हालांकि तृषा को सपोर्ट करते हुए एक्टर और डायरेक्टर चेरन एवी राजू की गिरफ्तारी की मांग की है. चेरन ने अपने एक्स हैंडल पर इस आरोप की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, 'कानून और पुलिस को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो बिना सबूत के फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को बदनाम करते हैं.'
ये भी देखें - Yami Gautam ने दिया प्रधानमंत्री Narendra Modi को धन्यवाद, कहा - आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे