'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. बीते कुछ सालों में इसकी लीड कास्ट में से कुछ सितारों ने शो को अलविदा कह दिया. तारक मेहता शो के लीड डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने भी शो को छोड़ दिया. हाल ही में मालव ने अपने नए शो का ऐलान किया. उनके अपकमिंग शो का नाम 'प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार' (Professor Pandey Ke Paanch Parivaar) है.
प्रोमो वीडियो में संदीप आनंद लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस वीडिोय को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शो कितना फनी होने वाला है. 'प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार' शो में संदीप आनंद के अलावा जय पाठक, सोनू चंद्रपाल, जयश्री सोनी, सोनिया कौर, मधुश्री शर्मा और प्रभा कौर जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले तारक मेहता का शो को छोड़ते हुए मालव ने बताया था कि यह एक मुश्किल फैसला था लेकिक सोच समझकर उन्होंने ये फैसला लिया था. उन्होंने कहा था कि 'मैं थोड़ा स्थिर ज्यादा ही उस जोन में हो गया था। आगे के विकास और उन्नति के लिए ये फैसला लिया. मैं अपना बेस्ट नहीं दे पा रहा था.'
ये भी देखें: Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म को मिला जबदस्त रिस्पॉन्स, फर्स्ट शो के बाद 300 शो बढ़ाए गए