पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में रेड कार्पेट पर डेब्यू करने जा रही हैं. प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक फ्रांस में आयोजित किया जाएगा. कुछ दिन पहले ही एस्टी लॉडर ने मानुषी को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था.
मानुषी के अलावा अनुष्का शर्मा भी इस साल कान में डेब्यू करने जा रही हैं. वह सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए हॉलीवुड स्टार केट विंसलेट और हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट के साथ शामिल होंगी.
इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, विद्या बालन, शर्मिला टैगोर और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड सितारों ने फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी में काम किया है. प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, मल्लिका शेरावत, पूजा हेगड़े, हिना खान, तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी उन फेमस सितारों में से हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम में रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वह जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' और वरुण तेज के साथ 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में दिखाई देंगी.
ये भी देखिए: 'Adipurush' के रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीन टेस्ट की मांग, सनातन धर्म प्रचारक ने CBFC के समक्ष की शिकायत