रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व चीफ विक्रम सूद ने भारत में बनने वाली स्पाई फिल्मों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपने देश में जासूसी बैकग्राउंड वाली फिल्में रियलिटी से कोसों दूर रहती हैं. विक्रम ने कहा कि 'आप जेम्स बॉन्ड टाइप फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वो खुद भी रियलिटी वाली फिल्म नहीं है.'
द रणवीर शो में बात करते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म को लेकर विक्रम सूद ने कहा कि- मैंने 'पठान' (Pathaan) नहीं देखी है और इसे देख कर समय भी बर्बाद नहीं करना चाहता हूं. इसे और बेहतर बनाया जा सकता था. विक्रम ने आगे कहा- मैंने सलमान खान (Salman Khan) की 'एक था टाइगर' (Tiger) देखी. मैंने इस चीज पर ध्यान नहीं दिया कि फिल्म की कहानी क्या है, या फिल्म दिखाना क्या चाहती है. बस मैंने फिल्म देखी और जोर से हंसा.
उन्होंने सलमान खान की एक और फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- 'सलमान खान टनल के नीचे से लड़की को पहुंचाने पाकिस्तान चले जाते हैं. ये थोड़ा ज्यादा जरूर हो गया, लेकिन एंटरटेनमेंट होना भी जरूरी है.'
विक्रम ने फैंस को टॉम हैंक्स की 2015 की फिल्म, 'ब्रिज ऑफ स्पाईज' देखने को कहा. उन्होंने कहा- 'ये असली फिल्म है, जासूसी फिल्में ऐसे ही बनाई जाती है. एक एजेंट की असली लाइफ में क्या होता है, उस फिल्म में दिखाया गया है. एक्चुअल फैक्ट्स के साथ डील करना. दिमाग न भटकाना, अकेले लाइफ बिताना.यही एक जासूस की असली लाइफ होती है.'
ये भी देखें : Arjun Kapoor’s birthday bash: मलाइका अरोड़ा ने किया 'छैया छैया' गाने पर डांस, देखिए इन साइड फोटो