सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम पर जबरदस्त घोटाला चल रहा है. दरअसल, कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा जोरो शोरों से चल रहा है, जिसे लेकर प्रोडक्शन कंपनी ने नोटिस जारी की है. इसमें खुलासा हुआ कि कपंनी के नाम पर फर्जी जॉब ऑफर किया जा रहा है.
कंपना ने अपने बयान में बताया कि, 'हमने ये नोटिस किया है कि व्हॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ रेड चिलीज के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है. हम आपको साफ-साफ बता दें कि हमारी कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जॉब को लेकर जानकारी दी गई है और न ही इसे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. अगर कोई आवेदन निकलेगा तो वो सीधा हमारे ऑफिशियल पेज की तरफ से साझा किया जाएगा. इस तरह से रेड चिलीज ने जॉब की झूठी अफवाहों का खंड़न किया है.'
बात शाहरुख के वर्क फ्रंट की करें तो किंग खान जल्द ही बेटी सुहाना के साथ 'किंग' में नजर आने वाले हैं. इसे रोड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जाएगी. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि फिल्म में किंग खान डॉन के रोल में नजर आने वाले हैं. सुहाना पहली बार अपने पिता के साथ काम करेंगी.
ये भी देखिए: Sunil Lahri: अयोध्या के लोगों पर भड़के टीवी के 'लक्ष्मण', पोस्ट शेयर कर कहा-'शर्म आनी चाहिए'