फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनर' (Slumdog Millionaire) से देश में फेम पाने वाली एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) ने हाल ही में बच्चों की डिलीवरी के बाद की जर्नी के बारे में बात की है.
2020 में फोटोग्राफर कोरी ट्रेन से शादी करने के बाद नवंबर 2021 में एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद एक्ट्रेस को एन्जाइटी की समस्या हो गई थी.
पोडकास्ट कैट सैडलर में एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के बाद शुरु के 3 महीने अच्छे रहे. लेकिन, चौथे महीने में जब मैं लॉस एंजिल्स आ गई तो मैं फिर से अपना कामकाजी रूटीन में लौटने को तैयार थी. लेकिन, फिर इसके बाद एंजाइटी होने लगी. मुझे लगने लगा कि अब मैं यह नहीं कर पाऊंगी. मैं जो कुछ भी करती, बच्चा हमेशा चिल्लाने लगता.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं कोने में बैठ कर रोती रहती और काफी अकेलापन महसूस करने लगी थी. तब मेरे पति ने कहा कि तुम्हें थेरेपिस्ट से मिलना चाहिए. जो चीजे हो रही थी वो काफी मजेदार थी. उस वक्त ऐसा हाल था कि नींद की जरूरत है, लेकिन चीजों को ठीक करने और प्लानिंग बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है.' फ्रीडा पिंटो ने कहा कि यह उनकी चिंता थी जो उन्हें बेहतर कर रही थी और यह पूरी तरह से सामान्य है.'
कहती नजर आईं कि 'आज मैं कह सकती हूं कि यह काफी सामान्य सी बात है. लेकिन, तब वह काफी डरावना दौर था. फिर भी मैं खुश हूं कि मैं उस दौर से गुजरी, क्योंकि इससे मैं बेहतर तरीके से रिलेट कर सकती हूं. अगर मेरी जर्नी बिना इस तरह के उतार-चढ़ाव के होती तो शायद मैं आपसे इस बारे में बात नहीं कर रही होती.'
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने SS Rajamouli के साथ की धार्मिक यात्रा, स्वामी जी से सवाल पूछते हुए शेयर किया वीडियो