Vikrant Massey told-why he left the tv industry: '12वीं फेल' से लगातार सुर्खियों में छाए रहने वाले एक्टर विक्रांत मैसी अब लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने अपने घर के हालात के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब एक बार विक्रांत ने अपने दोस्तों को घर पर बुलाया तो वहां की सीलन प्लास्टिक की कुर्सी और किचन की हालत देख कर उनके दोस्तों ने एक्टर का खूब मजाक बनाया था.
विक्रांत ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में भी बात की. एक्टर ने बताया कि उन्होंने महज 24 साल की उम्र में अपना घर खरीद लिया था. इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में वो महीने के 35 लाख कमाते थे. विक्रांत ने कहा कि अच्छा काम करने और शांति पाने के लिए मैंने टीवी को छोड़ दिया.
विक्रांत ने कहा कि 'मैं बहुत सारा पैसा कमा रहा था. 24 साल की उम्र में मैं हर महीने 35 लाख रुपये कमा रहा था. खासकर किसी ऐसे व्यक्ति के लिए यह बड़ी बात है जो मिडिल क्लास से आता है. मैंने उस समय टीवी छोड़ा जब मेरे हाथ में 35 लाख रुपये हर महीने कमाने का कॉन्ट्रैक्ट था. मैंने अच्छा काम करने और शांति पाने का फैसला किया.'
विक्रांत ने यह भी बताया कि उनकी बचत एक साल में खत्म हो गई थी और उस वक्त उनकी वाइफ शीतल ऑडिशन के लिए उन्हें पैसे दिया करती थीं.
ये भी देखें : Pathaan 2: Shah Rukh Khan ने की दूसरे पार्ट की तैयारी, फैंस को खुश करने वापस आ रहे पठान