स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने लंबे करियर में अपनी आवाज के जादू से हर किसी को अपना फैन बना लिया था और आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं. लता जी के गीत हमेशा गूंजते रहे हैं और रहेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है. वो गाने जो कभी चंचल, कभी रोमांटिक, तो कभी गमज़दा.
लता जी जिन्हें 'द नाइटिंगेल ऑफ बॉलीवुड' और दीदी के नाम से जाना जाता है, उनकी आवाज़ हमेशा हमारी ज़िन्दगी में मिठास घोलती रहेंगी. भारत की स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि के रूप में आइए सुनते हैं लता दीदी के कुछ सदाबहार गीत.
'ऐ मेरे वतन के लोग' एक दिल को छू लेने वाला गीत है और देश के लिए उसी प्रेम की भावना को प्रेरित करता है.लता मंगेशकर ने साल 1963 में तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू के सामने चीन-भारत युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि के रूप में गीत गाया था.
सस्पेंस-थ्रिलर 'वो कौन थी' के 'लग जा गले' गाने में मनोज कुमार और साधना की जोड़ी थी. ये उस जमाने का सुपरहिट गाना था जो आज भी सभी की जुबां पर छाया रहता है.
फिल्म 'गाइड' का 'पिया तोसे नैना लगे' रोमांटिक गानों में से एक है. ये गाना खूबसूरत वहीदा रहमान पर फिल्माया गया था.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar Death: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की Rare और Unseen तस्वीरें
'होठों में ऐसी बात' भूपिंदर सिंह और लता मंगेशकर का एक डुएट गीत है. जिस तरह से इसे रिकॉर्ड किया गया और शूट किया गया, उस समय ये गाना एक उल्लेखनीय उपलब्धि थी. ये गीत फिल्म 'ज्वेल थीफ' का था, जो बॉलीवुड की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक थी.
ये गाना शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म 'आराधना' का सुपरहिट गाना था. किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज ने इस गाने में जादू बिखेर दिया था.
पाकीजा के इस गाने में लता मंगेशकर की खूबसूरत आवाज और मीना कुमारी के शानदार डांस ने पूरे देश का दिल जीत लिया था.
लता मंगेशकर ने हमारे संगीत, हमारी फिल्मों और हमारे जीवन को समृद्ध किया है और भले ही उन्होंने हमे अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी आवाज हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी.