आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज इंडस्ट्री में काम करने वाले सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस साल मेट गाला 2024 में अपने फ्लोरल साड़ी लुक से धूम मचा दी थी. अब हाल ही में हार्पर बाजार इंडिया के साथ एक नए इंटरव्यू में आलिया ने यह शेयर किया कि वह पॉपस्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) से लेकर बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) तक कई कल्चरल सिम्बल्स से प्रेरित हैं.
जब आलिया से पूछा गया कि क्या आपका कोई भारतीय और इंटर नेशनल कल्चरल सिम्बल्स हैं जो उनके काम को प्रेरित करते हैं, चाहे वह उनके कोरियोग्राफ, फिल्मों की पसंद या बस उनके खुद को पेश करने के तरीके से हो?. जिसके जवाब में आलिया ने कहा, 'मैं केट विंसलेट की अविश्वसनीय रेंज की तारीफ करती हूं, और टेलर स्विफ्ट, जो हर अनुभव को हार्दिक संगीत में बदल देती है.'
आलिया ने आगे कहा, 'मैं खुद को ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रेरित महसूस करती हूं. जिन्होंने अपना खुद का रास्ता चुना और अपनी यात्रा को इंटर नेशनल लेवल पर ले गई. जब कोई इसके बारे में सोच भी नहीं रहा था. आलिया ने इस दौरान करीना कपूर और बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल का भी नाम लेते हुए कहा कि ये महिलाएं अपनी यात्रा को इतनी सहजता के साथ अपनाती हैं और यही प्रामाणिकता है जिसे मैं अपनी भूमिकाओं में लाना चाहती हूं.'
ये भी देखें : 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' के सेट पर अन्य एक्टर्स से पूछताछ करने पहुंची थी दिल्ली पुलिस