एक समय था जब एक्टर्स लिप-सिंक करते थे लेकिन अब दौर बदल गया है और फेमस स्टार अपनी फिल्मों के गानों में खुद आवाज देते हैं. साथ ही एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से दर्शकों को खूब प्रभावित किया है.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान ने अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाया था. उन्होंने 'पानी दा रंग' गाया जो अब तक के सबसे पसंदीदा गानों में से एक है. उनके पास 'नैना दा क्या कसूर', 'मेरे लिए तुम काफी हो', और 'नैन ना जोड़ी' जैसे गाने.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति एक ट्रेन्ड इंडियन शास्त्रीय सिंगर हैं और म्यूजिक में बीए ऑनर्स भी किया हैं. उन्होंने 'मेरी प्यारी बिंदु' में 'माना के हम यार नहीं' गाने के साथ सिंगिंग की शुरुआत की.
आलिया भट्ट
आलिया ने अपनी फिल्म 'हाईवे' से 'सूहा साहा' के साथ सिंगिंग की शुरुआत की. उन्होंने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में 'मैं तेनु समझावा' और 'उड़ता पंजाब' में 'इक्क कुड़ी' जैसे पॉपुलर गानों में अपनी आवाज दी और अपनी सिंगिंग का जौहर दिखाया.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर ही नहीं बल्कि एक गायक के तौर पर भी पसंद किया जाता है. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने 'सिलसिला' के 'रंग बरसे', जो अभी भी गानों में अपनी आवाज दी है. 'बागबान' में 'मैं यहां तू वहां', और 'वजीर' से 'अतरंगी यारी' जैसे कई गानों को अपनी आवाज दी है। बिग बी हमेशा अपनी गायकी से भावनाओं को जगाने में कामयाब रहे हैं.
भी देखें : Paresh Rawal ने कहा-अब वो स्टार नहीं रहें, वो अब वही घिसा पिटा काम नहीं कर सकते
फरहान अख्तर
फरहान गीतकार-कवि जावेद अख्तर के बेटे हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनके अंदर एक्टिंग, डायरेक्शन और सिंगिंग का भी टैलेंट है.उन्होंने अपनी फिल्मों में कई गानों को आवाज दी है। उनके पास 'रॉक ऑन!' और 'सेनोरिटा' जैसे गाने हैं.