देश की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर नहीं रहीं. पिछले एक महीने से वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं और रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. महान गायिका लता मंगेशकर ने अपने लंबे करियर में अपनी आवाज के जादू से हर किसी को अपना फैन बना लिया था और आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं.
लता जी के गीत हमेशा गूंजते रहे हैं और रहेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है. वे गाने जो कभी चंचल, कभी रोमांटिक, तो कभी गमज़दा. लता जी जिन्हें 'द नाइटिंगेल ऑफ बॉलीवुड' और दीदी के नाम से जाना जाता है, उनकी आवाज़ हमेशा हमारी ज़िन्दगी में मिठास घोलती रहेंगी. भारत की स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि के रूप में आइए सुनते हैं लता दीदी के कुछ रोमांटिक गीत.
पुर्तगाली मिशनरी से जब धर्म पड़ा खतरा में, तब इस गांव पहुंचे थे लता दीदी के पूर्वज!
धर्मेंद्र और मीना कुमारी स्टारर फिल्म अनपढ़ का गाना आपकी नज़रों ने समझा भला. कौन भूल सकता है. भले ही लता मंगेशकर हम सब के बीच नहीं हैं लेकिन उनके गीत हमेशा उन्हें अमर रखेंगे.
सस्पेंस-थ्रिलर 'वो कौन थी' के 'लग जा गले' गाने में मनोज कुमार और साधना की जोड़ी थी. ये उस जमाने का सुपरहिट गाना था जो आज भी सभी की जुबां पर छाया रहता है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्म कुदरत का ये रोमांटिक सॉन्ग सुपरहिट साबित हुआ था. ये लता दीदी की आवाज का ही कमाल है कि लोग आज भी इसे उतने ही चाव से सुनते हैं जितना पहले सुनते थे.
ये भी देखें: Lata Mangeshkar Tribute : 'ऐ मेरे वतन के लोगों ' से 'पिया तोसे नैना' तक, स्वर कोकिला के यादगार गीत
फिल्म सिलसिला का गाना ये कहां आ गए हम लता दीदी के सदाबहार गीतों में से एक है. इस गाने में रेखा और अमिताभ की जोड़ी को खूबपसंद किया गया था.
फिल्म 'गाइड' का 'पिया तोसे नैना लगे' ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर के एवरग्रीन रोमांटिक गानों में से एक है. ये गाना खूबसूरत वहीदा रहमान पर फिल्माया गया था.
Lata Mangeshkar Passes Away: स्वर कोकिला के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर, सोशल मीडिया पर जताया दुख