बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने रविवार यानी 30 अक्टूबर को अपना 24 वां बर्थडे मनाया. फैंस समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने अनन्या को इस खास दिन पर विश किया. कल रात एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर एक डिनर पार्टी रखी, जिसमें आर्यन खान (Aryan Khan) से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी तक शामिल हुए.
इस दौरान अनन्या पांडे ने पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं थी. अनन्या की डिनर पार्टी में शाहरुख खान के बेट आर्यन खान भी शामिल हुए. इस दौरान वो व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. अनन्या पांडे की इस पार्टी में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी शामिल हुईं जो डेनिम ब्लू में बेहद क्यूट लग रहीं थी. अब इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
फोन भूत एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी अनन्या को बधाई देने पहुंचे. इसके अलवा अनन्या की पार्टी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भी शिरकत. अनन्या और नव्या एक दूसरे का हाथ थामे नजर आईं. उनकी इस डिनर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस एकदम सिंपल लुक में पैपराजी संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं थी. जिसकी तस्वीरे और वीडियो देख फैंस एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी देखें: Salman Khan के मुद्दे पर KRK ने लिया यू टर्न, कहा- मुझे माफ कीजिए भाईजान...