Best Horror Comedy Movies List : बॉलीवुड ने कहानी को फिल्माने के लिए हमेशा अलग-अलग थीम को चुना है, लेकिन हॉरर और कॉमेडी को एक साथ देखना हमेशा दिलचस्प होता है. तो आपके सामने 'स्त्री' से लेकर 'भूल भुलैया 2' तक बॉलीवुड की कुछ ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में हैं जो आपको स्क्रिन के सामने से हटने नहीं देंगी.
दिनेश विजान निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन हैं. फिल्म भास्कर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में एक भेड़िये ने काट लिया है और अब वह एक वेयरवोल्फ में बदलना शुरू कर देता है. कई ट्विस्ट और टर्न से भरी यह फिल्म 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर, और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर यह फिल्म मेजर और गुल्लू के बारे में है, जिनकी दिलचस्पी हमेशा से ही भूतों में होती है. फिर रागिनी नाम की आत्मा मिलती है. ये तीनों मिलकर एक भूतिया बिजनेस शुरू करते हैं, जिसमें वह आत्माओं को मुक्ति दिलाने और लोगो को भूतों से बचाने का काम किया जाता है. गुरमीत सिंह निर्देशित फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स्ड रिव्यू मिलें. इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया था.
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया 2' सीक्वल फिल्म है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रीत और रूहान एक दूसरे से मिलते हैं और उनकी यात्रा उन्हें एक ऐसी हवेली की ओर ले जाती है, जहां खतरनाक आत्मा मंजुलिका का साया है. यह 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है.
हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म रूही के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे गुनिया भाई के आदेश पर भूरा और कट्टानी द्वारा अगवा कर लिया जाता है. हालांकि, इनको जल्द ही पता चल जाता है कि रूही पर एक आत्मा का साया है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छोटे से शहर चंदेरी के लोग त्योहारों के दौरान रात में पुरुषों पर हमला करने वाली 'स्त्री' से डरते हैं. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 180.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिलीज होने के 18 दिनों के अंदर ही ये फिल्म ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई.
ये भी देखें: Vogue Force of Fashion event: Masaba, Mira Rajput और Ayushmann Khurrana समेत कई सेलेब्स ने बिखेरा जलवा