मैक्सिको देश की संसद में एलियंस को लेकर एक अनोखी घटना देखने को मिली है. जहां वैज्ञानिकों ने मेक्सिको में दो कथित एलियन लाशों को दुनिया के सामने लेकर आए हैं. जिन्हें पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है. यह दृश्य जितना चकित कर देने वाला था उतना ही रोचक था. इस घटना के बाद सवाल उठता है कि क्या सच में एलियन होते हैं.? लेकिन हमारी कुछ हिंदी फिल्मों ने जरूर इस सवाल से पर्दा उठाया है. जिन्होंने एलियन को मानते हुए बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई हैं... आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों पर
'कोई मिल गया'
एलियन और स्पेस पर आधारित ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई..मिल गया' साल 2002 में आई थी. उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म के लिए ऋतिक को सरहाना मिली थी. इस फिल्म ने दिखाया गया था कि कैसे एक टीन ऐज लड़का एलियन को वापस उसकी दुनिया में भेजने के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाता है.
'जोकर'
अक्षय कुमार की एलियन बेस्ड फिल्म 'जोकर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक होते हैं जो दूसरे ग्रहों में रह रहें लोगों से संपर्क करने की कोशिश करते हैं. जिसके बाद अपने गांव को पहचान दिलाने के लिए अक्षय वहां एलियंस आने की अफवाह फैलाते हैं.
'पीके'
साल 2014 में आई आमिर खान की फिल्म 'पीके' जबरदस्त हिट साबित हुई थी. फिल्म में कैसे दूसरी दुनिया से आया हुआ एलियन खुद को इंसानों के मुताबिक ढाल लेता है क्योंकि वह अपना खोया हुआ यंत्र ढूंढ़ता है. जिससे वह अपनी दुनिया में वापस जा सके. लेकिन इन सबके बीच एलियन बने आमिर धर्म के झूठे गुरुओं का पर्दाफाश करते हैं.
'चांद पर चढ़ाई'
नील आर्मस्ट्रांग के चांद पर कदम रखने से पहले ही दारा सिंह ने इस हिंदी फिल्म से चांद पर अपने कदम रख दिए थे. साल 1967 में आई दारा सिंह की फिल्म 'चांद पर चढ़ाई' में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है. जिसमें कुछ एलियन दारा सिंह का किडनैप कर लेते हैं.
हालांकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कुछ एलियन को अच्छा माना जाता है जो इंसानों की तरह होते हैं और उनमें से कुछ बुरे भी होते हैं. लेकिन सच्चाई तो यह है कि आज तक कोई नहीं जानता कि एलियंस कैसे दिखते हैं.
ये भी देखें : Nana Patekar ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इन फिल्मों को बताया घिनौना, कहा - बार-बार ऐसा मटेरियल थोपा जाता है