पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो सोशल मीडिया पर उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि ये साल और बेहतर होगा. अनुष्का शर्मा ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो विराट कोहली के साथ पोज दे रही हैं. दोनों इस वक़्त साउथ अफ्रीका में है. पिक्चर को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- ‘इस साल हमें सबसे बड़ी खुशी मिली है.‘तो 2021 का पूरे दिल से आभार. धन्यवाद‘
सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सोहा अली खान अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान के साथ डिनर एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. सोहा ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनके परिवार के सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही इस डिनर का हिस्सा रहे थे. न्यू ईयर ईव की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
ये भी देखें - Vidya Balan Birthday Special: कभी मिला था 'मनहूस' का दर्जा, आज करोड़ों की मालकिन हैं विद्या बालन!
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का न्यू ईयर शानदार रहा. रणवीर ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. दोनों का ये मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोनम कपूर ने साल 2021 को बेहद ही यादगार तरीके से अदविदा किया। उन्होंने पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक अंदाज में नए साल का स्वागत किया. इस दौरान इस कपल ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया था. सोनम ने इसे डायमंड ज्यूलरी के साथ पेयर किया था.