Guneet Monga and Sunny Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो 12 दिसबंर यानी आज गुनीत मोंगा अपने मंगेतर सनी कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले गुनीत की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में हुई उनकी कॉकटेल पार्टी में फिल्मी सितारों ने रौनक बढ़ाई.
उनकी पार्टी मे करण जौहर, नेहा धूपिया से लेकर विद्या बालन ने शिरकत की. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ट्रेडिशनल ड्रेस में गुनीत मोंगा के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंची. एकता कपूर ने भी अपनी ही अंदाज में इस पार्टी में शिरकत की. सोनाली बेंद्रे ने भी गुनीत की शादी से पहले इस पार्टी में शिरकत की. एक्ट्रेस मौनी रॉय व्हाइट कलर की साड़ी में स्टनिंग दिखीं.
पार्टी में संजय कपूर और चंकी पांडे भी अपनी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. विद्या बालन पति आदित्य रॉय कपूर के साथ पार्टी में शिरकत करने पहुंची. इसके अलावा दोनों की मेंहदी और संगीत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिसमें कपल थिरकते नजर आ रहे हैं.
गुनीत और सनी 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों ने इसी साल अप्रैल महीने में सगाई की थी. गुनीत और सनी की शादी पंजाबी स्टाइल में हो रही है, एक तस्वीर में दोनों को शगुन की रस्म पूरी करते देखा जा सकता है. जहां सभी परिवार वाले मौजूद रहे.
ये भी देखें: Sidharth Shukla: ऐसा रहा सिद्धार्थ का मॉडलिंग से 'Bigg Boss -13' तक का सफर, आइये डालते हैं एक नजर