विश्व के नंबर वन टेनिस चैंपियन रोजर फेडरर (Roger Federer) ने खेल जगत से संन्यास ले लिया है. चैंपियन के संन्यास लेने से उनके कई फैंस का दिल टूटा तो वहीं बॉलीवुड के कई सितारें इस ख़बर से निराश हो गए हैं. सेलेब्स ने प्लेयर के अनाउसमेंट पर अपनी प्रतिक्रियां दी हैं.
शुरुआत करते हैं स्टार क्रिकेटर की वाइफ और एक्टर्स अनुष्का शर्मा से जिन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से फेडरर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जीनियस'. करीना कपूर ने भी फेडरर का लिखा हुआ एक नोट अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा,'लेजेंड'.
इसके आलावा अनुपम खेर ने चैंपियन के रियाटमेंट पर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि आपके इस क्वोट को हमेशा ध्यान में रखता हूं कि कड़ी मेहनत का कोई रास्ता नहीं है, इसे गले लगाएं!. आपने अपने खेल से न केवल लाखों टेनिस और खेल प्रेमियों को प्रेरित किया है, बल्कि अपनी दयालुता से लाखों लोगों का दिल जीता है'.
ये भी देखें: Sara Ali Khan ने दादी शर्मिला टैगोर को बताया एक्सीलेंट लेडी, कहा- 'मैं उतनी ग्रेसफुल नहीं हूं'
41 साल बता दें, टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने अपने करियर में 1500 से ज्यादा मैच खेलें है. अगले हफ्ते से लंदन में होने वाला लेवर कप चैंपियन का आखिरी एटीपी इवेंट होगा. फेडरर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था इस खेल ने उन्हें उनके सपनों से ज्यादा दिया हैं लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है.मैं भविष्य में टेनिस जरूर खेलूंगा लेकिन ग्रैंड स्लैम या एटीपी टूर में नहीं'.