Bollywood celebrities who love to cook: बॉलीवुड की गलियारों में अपनी एक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोरने वाले कलाकारों में अभिनय का टैलेंट कूट-कूट कर भरा होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टिंग के अलावा भी एक ऐसी चीज हैं, जिसका शौक बॉलीवुड के कई कलाकार रखते हैं. वह और कुछ नहीं बल्कि कुकिंग है. आपको जानकार ताज्जुब होगा कि बॉलीवुड में ऐसे कई हैंडसम हक भी हैं, जो शानदार शेफ हैं और बेहद स्वादिष्ट खाना पकाते हैं. लेकिन उनकी वाइफ को कुकिंग की ABCD भी नहीं आती आइये आपको बताते हैं उन स्टार कपल के बारे में....
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इस साल की शुरुआत में शादी की थी. कियारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादी के बाद एक बार भी उन्होंने खाना नहीं बनाया है. जब भी चिकन में खाना बनाने की बात आती है तो सिद्धार्थ उनके लिए पकाते हैं और वह बैठकर खाती हैं. कियारा ने यह भी कहा था कि सिद्धार्थ बहुत अच्छा खाना पकाते हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
कम ही लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन एक अच्छे कुक भी हैं. बताया जाता है कि उनकी चिकन करी बॉलीवुड हस्तियों के बीच फेमस है. जब भी उन्हें किसी चीज को लेकर स्ट्रेस होता है वह अपने घर के किचन में पहुंच जाते हैं. अभिषेक ही नहीं उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी मां के साथ कुकिंग में हाथ बंटाती आई हैं. ऐश्वर्या राय बेहद लजीज डिजर्ट बनाने के लिए जानीं जाती हैं.
अजय देवगन और काजोल
बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन भी शानदार शेफ हैं. एक्टर कुकिंग को एक तरह का आरामदायक एहसास मानते हैं. काजोल ने एक बार बताया था कि वो इंडियन से लेकर चाइनीज तक कई तरह के कुजीन बनाते हैं. अजय ने बताया था कि उन्होंने कुकिंक के गुर अपने पिता से सीखे थे. एक तरफ जहां अजय बेहतरीन खाना बना लेते हैं वहीं काजोल कई बार इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड में खिलाड़ी अक्षय कुमार शेफ रह चुके हैं. वह रेग्यूलरली किचन में काम करते हैं. वह थाई फूड के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए खाना बनाना बहुत पसंद है. वहीं दूसरी तरफ ट्विंकल को खाना बनाना बिल्कुल भी नहीं आता है. एक बार ट्विंकल ने बताया था कि जब लॉकडाउन लगा था, तब उन्होंने अपनी बेटी को सिर्फ पीनट बटर और टोस्ट ब्रेड खिलाया था.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अर्जुन कपूर के लिए हमेशा खाना बनाती हैं. जबकि अर्जुन को चाय तक बनानी नहीं आती. यही नहीं, मलाइका ने ये भी कहा कि अगर वो उनसे अपने लिए खाना बनाने की फरमाइश करती हैं तो वो बेवकूफी होगी. क्योंकि, उन्हें कुकिंग बिलकुल नहीं आती.
ये भी देखें : Ashoke Pandit ने CBFC पर CBI जांच कराने की मांग की, एक्टर Vishal ने रिश्वत लेने का लगाया था आरोप